तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि भुट्टो के बास निवासी 26 वर्षीय शकील का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद सामने आएगी।फिलहाल पुलिस परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है,ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।