तहलका न्यूज़,बीकानेर। कार द्वारा बस को पीछे से टकर मारने और मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कातर बड़ी निवासी रामकिशन लुहार ने कपिल, भगवानाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखा में 13 मई की बतायी गयी है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने अपनी क्रेटा कार से बस के पीछे से टकर मारी। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और 7 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।