




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित दशनामी गोस्वामी समाज के समाधि स्थल पर तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवादित भूमि पर ट्यूबवैल खुदवाने को लेकर यह विवाद हुआ है। पता चला है कि एक पक्ष द्वारा कथित रूप से विवादित भूमि पर ट्यूबवेल खुदवाने के प्रयास के दौरान दो पक्ष आमने सामने हो गये। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को बुलाना पड़ा। जानकारी मिली है कि ट्यूबवेल खुदाई के लिए जेसीबी मशीन लाई गई थी। जिससे समाधि स्थल पर तोडफ़ोड़ की गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब जांच का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। तनाव इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया,लेकिन समय रहते पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। वहीं,दशनामी गोस्वामी समाज ने आरोप लगाया है कि ट्यूबवेल खुदाई के नाम पर जानबूझकर समाधि स्थल को नुकसान पहुंचाया गया है,जिससे समाज में गहरा आक्रोश है। समाज के लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।