







तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में शिवबाड़ी निवासी सफाईकर्मी अनिल,प्रताप बस्ती निवासी सागर और गोगागेट निवासी गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे,इस दौरान तीनों अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। तीनों की उम्र 30 वर्ष के अंदर ही थी। टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। दरअसल,ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे धोने के लिए कई तरह के केमिकल यूज करते हैं। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इस पानी को साफ करने के लिए तीन मजदूर बाहर से बुलाए थे।जानकारी मिल रही है कि भवानी वूलन मिल में राम राम सा ब्रांड का उत्पादन होता है। जिसमें कुल चार मजदूर सफाई कार्य के लिये टैंक में उतरे थे। इनमें से तीन की मौत हो गई है। जबकि ओमप्रकाश अस्पताल में भर्ती है। ख़बर है कि तीनों युवकों को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे
तीन वर्ष पहले भी हो चुका है इस प्रकार का हादसा
बीकानेर में यह पहली घटना नहीं है। तीन साल पहले भी इसी तरह का दर्दनाक हादसा बीछवाल थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र की ऊन फैक्ट्री में हो चुका है। जब 27 मार्च 2022 को भी इसी तरफ एक सैप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी। उस समय इस हादसे में लालचंद,चोरूलाल नायक,कालूराम वाल्मीकी व किशन बिहारी की मौत हुई थी।