







तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत का करारा जबाब दिया जाएगा। वे गुरूवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बीकानेर आए और यहां देशनोक के पलाना में हुई सभा को संबोधित किया। अपने 40 मिनट के भाषण में पीएम ने कहा कि भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। भारत एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे-कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब मोदी के लहू में खून की बजाय गर्म सिन्दूर दौड़ रहा है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं,उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पीएम ने कहा कि 22 मिनट में आतंकी ठिकाने तबाह किए पहलगाम हमले के जवाब में हमने आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। उन्होनें कहा कि पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग फिर बना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में सभा हो रही है। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे,उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी,उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा,सांसद मदन राठौड़,राज्य सरकार के मंत्रीगण सहित सांसद एवं विधायकगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री,उप राज्यपाल एवं जनप्रतिनिधियों सहित 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से भी लोग ऑनलाइन जुड़े।कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह स्वरूप चरखा भेंट कर स्वागत किया। स्वयं सहायता समूह की सदस्या श्रीमती सुमित्रा, अर्जुन अवार्डी मदन सिंह एवं कर्नल हेमसिंह ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला ये कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, जिसका समय और तरीका हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और तीसरा,हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे।उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा। पूरी दुनिया में सात अलग-अलग ग्रुप भेजे जा रहे हैं, जिनमें हर पार्टी के नेता हैं और विदेश नीति के जानकार शामिल हैं। अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा।
प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व नेतृत्व में रखी जा रही नए भारत की नींव – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के संकल्प ने एक नए भारत की नींव रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेसों को मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य से गौरवान्वित हो उठा। उन्होंने कहा कि मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम-2 के लिए स्वीकृति प्रदान की है, जिससे सीमावर्ती गांवों के लोगों को मुख्य धारा में लाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने एवं आजीविका के पर्याप्त अवसर प्रदान करने का कार्य किया जा सकेगा।केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस दौरान 34 हजार किलोमीटर लंबी रेल पटरियां बनी हैं, जो जर्मनी के कुल रेल नेटवर्क से भी बड़ा है। 47 हजार किलोमीटर लंबी रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में छोटे और मध्यम दर्जे के रेलवे स्टेशनों के विकास पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले देश में एक साथ 1062 रेलवे स्टेशनों के विकास की नींव रखी थी। आज इनमें से 103 स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 100 स्टेशन भी 8 माह में बनकर तैयार हो जाएंगे।
केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद उनका दौरा प्रदेशवासियों के हौसलों की बुलंदी और विश्वास को मजबूत करने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं,जो मां करणी के मंदिर में दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रिफॉर्म, परफॉर्म एवं ट्रांसफॉर्म के मंत्र से एमएमडीआर एक्ट का संशोधन हुआ, जिससे यहां पोटाश का उत्खनन संभव हुआ एवं फर्टिलाइजर कारखाने लगने की संभावना बढ़ी। प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी उत्खनन का कार्य हाथ में लिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में कोल गैसिफिकेशन के माध्यम से विकास का नया मार्ग भी खुलने जा रहा है।
बीकानेर पहुंचने पर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित केंद्र व प्रदेश के अनेक मंत्री गणों विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत,पुलिस महानिदेशक यूआर.साहू,एओसी नाल एयरफोर्स स्टेशन एयर कोमोडोर अमित कुमार बुद्धवार (विशिष्ट सेवा मेडल), सांसद सीपी जोशी,राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी,पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल,श्रीमती ज्योति मिर्धा,पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़,अरूण चतुर्वेदी,पूर्व विधायक अशोक परनामी,अभिषेक मटोरिया सहित अर्जुन पुरस्कार विजेता देवेन्द्र झाझडिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।उसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से देशनोक स्थित करणी मंदिर पहुंचे और मन करने की पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान के साथ राज्यपाल,मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे।पूजा अर्चना के बाद मोदी ने बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्र को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण की सौगात देने के साथ ही अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।
पत्रकारों से की बदसलूकी,धक्का मुक्की,हुआ हंगामा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन से पहले ही हंगामा हो गया। जिसके चलते धक्का मुक्की से माहौल गर्मा गया। बताया जा रहा है कि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष सोनी जिले के मीडियाकर्मियों की बस को लेकर पलाना सभा स्थल जा रहे थे कि ड्यूटी पर तैनात गंगानगर ट्रेफिक इंचार्ज व पुलिसकर्मियों ने उस बस को जाने से रोक दिया। जिससे न केवल भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष सोनी नाराज हुए बल्कि पत्रकार भी बिफर गये। भाजपा मीडिया प्रभारी ने पुलिस अधिकारी को कहा कि इन्हें प्रशासन की ओर से सभा स्थल तक जाने के पास जारी किये गये है। जिन्हें लाने की जिम्मेदारी उनकी रही। वहीं मीडियाकर्मियों ने भी इस बात का विरोध दर्ज करवाया कि जब जिला कलक्टर और जनसंपर्क विभाग की ओर से पत्रकारों को कवरेज के लिये अधिकृत पास जारी किया गया है तो फिर पुलिस को इस तरफ का बर्ताव करने का कोई अधिकार नहीं। कई तरह बहस के बाद जब इसकी जानकारी आलाधिकारियों को मिली तो उन्होंने बस को सभा स्थल तक आने के दिशा निर्देश उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिए।