तहलका न्यूज,बीकानेर।राज्यश्री कुमारी ऑफ बीकानेर रिलिजियस एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 होनहार स्कूली छात्राओं को रु.10,000 प्रति छात्रा छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई।राज्यश्री कुमारी ऑफ बीकानेर रिलिजियस एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी द्वारा मार्च 1972 में की थी। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य होनहार व प्रतिभावान छात्राओं को शिक्षा में बढोतरी हेतू छात्रवृत्ति प्रदान करना हैं। ट्रस्ट की स्थापना से लेकर आज तक इस ट्रस्ट द्वारा स्कूली छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन हेतू आर्थिक सहायता दी जाती रही हैं।हर वर्ष की भाँति वर्ष 2024-25 के लिए राज्यश्री कुमारी ऑफ बीकानेर रिलिजियस एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूल स्तर की 11 होनहार व प्रतिभावान छात्राएँ जिन्होने 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए थे उन्हे ट्रस्ट द्वारा रु.10,000/-प्रति छात्रा के हिसाब से कुल रु.1,10,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के प्रति सकारात्मक सोच को बढावा देने व बेटियों के अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से इस ट्रस्ट द्वारा सिर्फ लड़कियों को ही छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत की तथा कहा कि वे प्रयास करेंगे की भविष्य में इस ट्रस्ट के माध्यम से वे अधिक से अधिक छात्राओं को सुचारु रुप से पढ़ाई जारी रखने के लिए और अधिक छात्रवृत्ति प्रदान कर सकें।छात्राओं व उनके अभिभावको ने छात्रवृत्ति के लिए ट्रस्ट की अध्यक्षा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रदत छात्रवृत्ति उनके भविष्य के सुनहरे शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगी।