तहलका न्यूज,बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन के तत्वावधान में शनिवार को होटल राजमहल में स्व.मां उषा सक्सेना मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.दीपाली धवन, निदेशक,डीएचआरडी,स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय ने की व कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुमन छाजेड़,जिलाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी शहर थी। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष लॉयन सुरेश भसीन द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। तदोपरांत जवाहर जोशी द्वारा मां पर एक गीत प्रस्तुत किया गया। लॉयन शशांक सक्सेना ने अपनी माताजी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम पर अपने विचार रखे । इसमें डॉ विभा बंसल,श्रीमती मधु शर्मा,श्रीमती तृप्ता थानवी,श्रीमती प्रवीण शर्मा,श्रीमती ज्योति भाटी, इंजी.आशा शर्मा,श्रीमती रतन चावड़ा,श्रीमती नीलम कंवर,श्रीमती नीतू चौधरी,श्रीमती सीमा सैनी का माला,ताज,चुनरी,नारियल व स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया गया । श्रीमती सीमा सैनी ने भी मां पर एक गीत सुनाया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन छाजेड़ ने अपने उद्बोधन मैं नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया कि देश हित के लिए वे आगे आएं जिसमें भाजपा भी आपको सदैव सहयोग करेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ दीपाली धवन ने अपने उद्बोधन में मां शब्द के उद्गम व भारतीय संस्कृति द्वारा उपयोगिता पर अपने विचार रखे । बच्चे के पैदा होने से लेकर बड़े होने तक उसे अच्छी शिक्षा देकर वह उसे सुसंस्कार देती है। धन्यवाद भाषण लॉयन प्रमोद सक्सेना द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुचित्रा कश्यप,श्रीमती सृष्टि ठकराल,श्रीमती प्रिया सक्सेना व जवाहर जोशी ने किया। लॉयन अरुण जैन,लॉयन प्रमोद सक्सेना,लॉयन नीरज भटनागर,लॉयन श्रीमती रचना सोनी,लॉयन विजय शर्मा,लॉयन श्रीमती मीना भसीन,लॉयन अंजू शर्मा श्रीमती पुष्पा शर्मा,मंजू सक्सेना,श्रीमती शशि ठकराल,नरसिंह सेवग,डॉ क्षितिज सक्सेना,अंकुर ठकराल ,श्रीमती सुमिता शर्मा,विशाल जैन आदि ने सहयोग किया ।