तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना पुलिस ने सोलर प्लांटो में केबल चोरी के दो प्रकरणों का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एक पिकअप भी जब्त की है। थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अनूपगढ़ निवासी 25 वर्षीय गुरप्रीत सिंह,20 वर्षीय पवन सिंह,गगनदीप सिंह,फुलजी निवासी 28 वर्षीय पुरखाराम नायक,महाजन निवासी 23 वर्षीय लाल नायक शामिल है। इन आरोपियों ने चार प्रकरणों में चोरी करना कबूला है। वहीं गजनेर में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पांच आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है। इनको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि विजय कुमार,राजेश कुमार,श्रीमति उम्मेद,रामकेश,कानि रविन्द्र,सुनील,अजीत सिंह,भंवरलाल,बलवीर,हजारीराम,दिलावर,अनुकुमार शामिल रहे। कार्रवाई में रविन्द्र कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही।

इन वारदातों को दिया अंजाम
पकड़े गये आरोपियों ने 28 अप्रेल को चालराय स्थित कुसुम योजना प्लांट से 9000 मीटर केबल चोरी की। वहीं दाउदसर स्थित अजुर पावर प्लांट से 9266 मीटर केबल चोरी करने की हामी भरी। आरोपियों को 27 मई को न्यायालय में पेश किया गया जहां रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, इस दौरान आरोपियों से बरामदगी की जावेगी ।