तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नोच दिया था। बताया जा रहा है कि चांदमल जी बाग के पीछे झाडिय़ों में शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ पार्थ शर्मा व थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को फोन कर बुलाया। जिन्होंने शव को पीबीएम की मोर्चरी तक पहुंचाने में सहायता की। इस दौरान राजकुमार खडग़ावत,जुनैद खान,रमजान भाई,ताहिर हुसैन,मलंग बाबा,इमरान भाई,अयूब,शकील,इमली,लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नंदन कुमार बिहारी के रूप में हुई है। अनुमान है कि शव तीन चार दिन पुराना है। बाद में एफ एस एल टीम भी पहुंची। शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस ने इसको लेकर कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिये थाने बुलाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।