तहलका न्यूज,बीकानेर। आभूषण बनाने का कहकर कई स्वर्ण व्यापारियों का सोना हड़प जाने का एक ओर सनसनीखेज मामला शहर के नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें परिवादी ने एक महिला सहित पांच जनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जस्‍सूसर गेट के बाहर श्रीनाथ ज्‍वैलर्स के हुकमचंद सोनी पुत्र मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने षडयंत्रपूर्वक मेरा व अन्‍य व्‍यापारियों का सोना आभूषण बनाने का कहकर ले लिया। इसके बाद उन्‍होंने उक्‍त सोना अपने निजी क ार्य में काम में लेकर हड़प लिया। आरोपियों ने न तो सोना दिया और नहीं आभूषण बनाकर दिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर साल्‍ट लेक कोलकाता कलकता निवासी विक्रम झुनझुनवाला उर्फ विक्‍की,अक्षत पुत्र विक्रम झुनझुनवाला,रूपा पत्‍नी विक्रम झुनझुनवाला,श्रीकांत सिकरिया पुत्र सज्‍जन,हेमंत सिकरिया पुत्र सज्‍जन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राकेश गोदारा को सौंपी गई है। आरोप है कि ये लोग नाम बदल बदलकर बीकानेर के अनेक स्वर्ण व्यवसासियों से इस प्रकार की धोखाधड़ी कर चुके है। जिनके खिलाफ पूर्व में भी तीन मुकदमें दर्ज है। जबकि दो मुकदमें कलकता में भी दर्ज किये जा चुके है। बता दे कि इससे पूर्व भी ब्रह्मपुरी चौक निवासी जयप्रकाश नथमल सोनी व एक अन्य व्यापारी कैलाश सोनी ने भी इनके खिलाफ मामले दर्ज करवाएं हुए है। जिनकी पड़ताल पुलिस कर रही है। परिवादियों का आरोप है कि पुलिस ऐसे धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है।