तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 123 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। शनिवार को आई रिपोर्ट में फिर नये 15 पॉजिटिव मामले सामने आये है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव तिलक नगर,पवनपुरी,जेएनवीसी से दो,बंगलानगर,करणीनगर,वैष्णोधाम,तीर्थ स्तंभ,प्रताप बस्ती,सादुलगंज,एसपी मेडिकल कॉलेज हॉस्टल,उदासर ,लूणकरणसर क्षेत्र से है। इनमें से दो चिकित्सक भी शामिल है। इनको मिलाकर अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर डेढ़ सौ के करीब पहुंच गया है। डॉ पंवार ने बताया कि दो पॉजिटिव पीबीएम में भर्ती है और 13 घर पर है। सभी पॉजिटिव वैक्सीनेटेट है।

मास्क का वितरण
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए न केवल चिकित्सा विभाग सतर्क हुआ है। वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी अलर्ट मोड पर आ गई है ओर पीबीएम में प्रवेश के लिये जरूरी मास्क का वितरण शुरू किया। पीबीएम हॉस्पिटल के जनाना के विंग के सामने कोरोना महामारी के मरीज बहुत ज्यादा आने के कारण लोगों को मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास,डॉक्टर एन के कपिल,हरी किशन सिंह राजपुरोहित,विनोद धारा,प्रेम सिंह,कालू पांडे,शीलू सोनी,ओम प्रकाश,भेरूलाल आदि लोग ने मरीजों के रिश्तेदार अन्य लोगों के लिए एन 95 के लगभग एक हजार मास्क का वितरण किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने लोगों को मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।