तहलका न्यूज,बीकानेर।स्टार कला केंद्र द्वारा मंगलवार को संस्था कार्यालय में हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार मदन मोहन जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर नैना बरसे रिमझिम रिमझिम कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बीकानेर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत देकर कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए। संस्था के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा सखा संगम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर के जाने-माने फोटोग्राफर इरफान अहमद व खुर्शीद अहमद ने की। कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने तेरे दर पर आया हूं,कुछ करके जाऊंगा मैं,निगाहें तेरे चेहरे से हटाऊं कैसे,नैना बरसे रिमझिम रिमझिम,गीतों की प्रस्तुति दी गायक अनवर अजमेरी ने लग जा गले फिर यह हंसी रात हो ना हो रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है और बर्बाद ए मोहब्बत की दुआ साथ लेकर जा गीत गाकर संगीतकार मदन मोहन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मोहम्मद शाकिर एडवोकेट ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर द्वारका प्रसाद मोहम्मद साबिर गुलाम दस्तगीर उपस्थित थे।