



तहलका न्यूज,बीकानेर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम में महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत सत्र 2022-23 की 16 मेधावी छात्राओं को स्कूटिया वितरित की गईं। समारोह में छात्राओं,अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना,उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक पहल है,जो योग्य युवा महिलाओं,विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं को दोपहिया वाहन प्रदान करती है। यह उन्हें अपने शैक्षणिक संस्थानों तक आसानी और सुरक्षा के साथ आने-जाने में सक्षम बनाता है, जिससे ड्रॉपआउट दर कम होती है और निरंतर शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है।कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नवदीप सिंह बैंस ने छात्राओं को स्कूटी वितरण के अवसर पर उनका उत्साहवर्धन किया और ऐसी योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समावेशी शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने में ऐसी योजनाओं की भूमिका और युवाओं,विशेषकर लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की। उम्मीद है कि नई वितरित स्कूटी इन छात्राओं के लिए शिक्षा तक पहुंच में काफी सुधार करेगी,जिससे वे परिवहन चुनौतियों के बोझ के बिना अपने सपनों को पूरा कर सकेंगी।कालीबाई मेधावी स्कूटी योजना यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बनी हुई है कि वित्तीय या लॉजिस्टिक्स बाधाएं प्रतिभाशाली छात्रों की शैक्षिक आकांक्षाओं में बाधा न बनें।स्कूटी वितरण के अवसर पर टीवीएस शांति मोटर्स के मालिक सचिन तंवर,जिला नोडल डॉ॰रेणू बंसल,समिति सदस्य डॉ॰राजपाल सिंह, डॉ॰श्रीकांत व्यास, डॉ रिचा मेहता उपस्थित रहे।