तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के रासीसर गांव में जलदाय विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का परिवाद थाने में दिया गया है। बताया जा रहा है कि देशनोक में हेल्पर पद पर कार्यरत कर्मचारी हनुमानाराम
बिश्नोई को देशनोक जेईएन ने पानी की किल्लत को देखते हुए रासीसर मुख्य हैड क्वाटर्स पर ड्यूटी पर भेजा था। आरोप है कि आज सुबह साढ़े चार बजे वे नियमित सप्लाई चालू करने कार्यालय पहुंचे। तो यहां रामकुमार मंडा,राकेश मंडा,मोहित मंडा,चन्द्रभान सींगड़ हाथों में लाठी,सरिया,बरछी वगैरह लेकर खड़े थे। जब हनुमानाराम ने पुरोहितान बास की 6 नंबर बारी खोलने लगे तो आरोपियों ने पहले 25 नंबर वाली बारी खोलने की जिद्द की। ऐसे में हनुमानाराम ने नियमों का हवाला देते हुए 6 नंबर बारी ही खोलने की बात कही तो उन्होंने हनुमानाराम पर जानलेवा हमला बोल दिया। इसमें हनुमानाराम के दोनों पैर व एक हाथ में चोटें आई। जिन्हें गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।

कर्मचारी नेता पहुंचे पीबीएम,घटना को बताया निदंनीय
उधर राजस्थान पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जयगोपाल जोशी सहित अनेक कर्मचारी हनुमानाराम की कुशलक्षेम पूछने पीबीएम पहुंचे। जोशी ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों मेंं भी रोष है ओर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पानी सप्लाई बंद कर दी जाएगी।