तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए अब लॉटरी की जरूरत नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर हिंदी माध्यम स्कूलों की तरह इन स्कूलों में भी पूरे साल प्रवेश की अनुमति दे दी है। लॉटरी के बाद रिक्त रहने वाले सीटों पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम स्कूलों की अंतिम तिथि तक ही प्रवेश दिया जाएगा। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस दौरान प्रदेशभर में सीट से ही कम आवेदन मिले।इस वर्ष 3,737 विद्यालयों ने लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें 50,657 आवेदनकर्ताओं द्वारा 78,205 स्कूल विकल्प भरे गये है। लॉटरी के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक अपनी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी थी। रिपोर्टिंग केवल एक ही चयनित स्कूल में मान्य थी।नई व्यवस्था, पहले आओ-पहले पाओ छह जुलाई के बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था कर दी गई है। अगर किसी स्कूल में एक भी सीट रिक्त रह गई है, तो पहले आवेदन करने वाले को वहां प्रवेश मिल जाएगा।