



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन जिले के किसी न किसी थाना इलाके में आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है। फिर सदर थाना क्षेत्र में लेफ्टिेंट कर्नल के बेटे ने आत्महत्या की है। जिसकी मर्ग सदर थाने में दर्ज हुई है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि आर्मी एरिया में 524 सेना सेवा कोर संगठन में ले.कर्नल विकास लांबा ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु गए थे। आर्मी एरिया के सलारिया एन्क्लेव में उनके घर में पत्नी और युवा बेटा विशिष्ट लांबा ही थे। गुरुवार की शाम को कर्नल की पत्नी सो रही थी। इस दौरान विशिष्ट ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां की आंख खुली तो बेटे को लटके देखा। उसे आर्मी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस थाने में इस संबंध मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।