तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के सेरूणा गांव राजपुरा में गुरूवार को करंट की चपेट में आने से हुई विवाहिता की मौत के मामले में बिजली विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि राजपुरा निवासी 25 वर्षीय भवानी सिंह पुत्र वीर बहादुरसिंह राजपूत ने श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन,एईएन चंद्रेश यादव,जेईएन अमित ओझा,राजपुरा लाईन मेन कानाराम के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 26 जून की दोपहर 2 बजे उसकी पत्नी घर पर थी और बिजली विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर से लाईन में करंट उतर गया और परिवादी की पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को दी है। विदित रहें शुक्रवार को परिजन,ग्रामीण व स्थानीय नेताओं ने दिनभर मोर्चरी के बाहर धरना देते हुए न्याय की मांग की। जिसमें देर शाम प्रशासन से सहमति बनने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। संभवत: ये क्षेत्र का प्रथम मामला है जब बिजली विभाग की बेपरवाही के कारण होने वाली मौत में मामला दर्ज हुआ है।