तहलका न्यूज,बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर आईपीएस पुलिस अधीक्षक प्रशासन डॉ.प्यारे लाल शिवराण को उनके द्वारा ब्यूरो में पदस्थापन के दौरान सराहनीय सेवाओं के लिए महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आज जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा,महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक द्वारा डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात रहे डॉ.प्यारे लाल शिवराण का चयन राजस्थान पुलिस सेवा में वर्ष 1999 में हुआ ।उसके बाद उपाधीक्षक पुलिस के रूप में बाड़मेर,जायल (नागौर ),बीकानेर,पाली,अटरू (बारां),कोटा सिटी,सवाईमाधोपुर आदि स्थानों पर अपनी सेवाएँ दी।वर्ष 2009 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर कमांडेंट पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल,बीकानेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर,भरतपुर,सीआईडी इंटेलीजेंस बीकानेर,सीआईडी सीबी बीकानेर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के रूप में अपनी सेवाएँ दी। डॉ.शिवराण की 2025 में राजस्थान पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति हुई तथा उन्हें पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पद पर लगाया गया।वर्तमान में पुलिस अधीक्षक प्रशासन राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत हैं।