



तहलका न्यूज़,बीकानेर । नाल बड़ी बीकानेर के नरेंद्र सिंह ने इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 में पोल वाल्ट इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मीटर की जंप लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया।यह आयोजन कंतीरवा स्टेडियम बेंगलुरू में 28 जून 2025 को संपन्न हुआ था। नरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि से नाल बड़ी बीकानेर क्षेत्र में खुशी की लहर है और उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। दूरसंचार की तरफ से बधाईयों का ताता लगा है, नरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।उद्योगपति नीलकमल बेद ने बधाई और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ की हैं। आज नाल बड़ी गांव का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।