



तहलका न्यूज़,बीकानेर ।नि:संतानता दंपतियों के लिए सनफ्लावर हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा एक्स रे गली स्थित,द्रोण क्लीनिक कैंपस परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। डॉ आर जी पटेल की टीम द्वारा शिविर में निसंतनता दंपतियों को संतान प्राप्ति के लिए जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया । अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल विश्व स्तरीय पुरुष व स्त्री बंधत्व निवारण तकनीक से लैस है कुशलतम डॉक्टरों की टीम ने अब तक 70 से अधिक देशों के 21000 से अधिक बच्चों का जन्म आई वी ऑफ प्रक्रिया से हुआ है। शिविर में डॉ निशिता माहेश्वरी,रीना पांचाल,अमित कच्छवाहा,महेश चौधरी,के डी जोशी,हंसराज का सहयोग रहा।