



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला सॉफ्टबॉल संघ बीकानेर के चुनाव होटल रॉयल इन बीकानेर में सम्पन हुए। जिसमें दीपक गौड़ अध्यक्ष,सुबोध मिश्रा सचिव,प्रवेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा श्रीमति ममता रांका चेयरमैन,करणप्रताप सिंह सिसोदिया मुख्य संरक्षक,वाई के शर्मा और देवाराम गोदारा को संरक्षक मनोनीत किया गया। कार्यकारणी में हनुमान प्रशाद शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आनंद शर्मा,सुरेंद्र कुमार,रुपेश गुप्ता,नितेश शर्मा-उपाध्यक्ष, सह सचिव शाहिद नूर,रमेश कुमार वर्मा,आकांशा शर्मा मनमोहन पालीवाल निर्वाचित हुए है।