



तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान की रेत पर आज रोलर डर्बी का जलवा बिखरा। राजस्थान स्केट एसोसिएशन की मेजबानी में सोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले आयोजित फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाडिय़ों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि दर्शक दंग रह गए। सुबह की पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुए मैचों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान की बेटियों का ऐतिहासिक कारनामा
सुबह के पहले मैच में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 100-12 के भारी अंतर से जीत दर्ज की।
जोरदार प्रतिस्पर्धा वाले अन्य मैच:
तमिलनाडु बॉयज बनाम कर्नाटक: इस रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को कड़ी टक्कर देते हुए हराया।
उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगाना: यूपी की टीम ने अपने मजबूत खेल से तेलंगाना को मात दी।
राजस्थान कि बॉयज टीम ने तमिलनाडु बॉयज टीम को हराया।
शाम का भव्य उद्घाटन समारोह:
शाम 6 बजे स्थानीय स्टेडियम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में राजस्थानी संस्कृति में मेजबानी देखने को मिली। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजस्थान स्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष,बीकानेर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर रांका ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष बलविंदरजीत सिंह, रोलर हॉकी के अंतरराष्ट्रीय रेफर राजेश आनंद,आरएसएफआई सचिवालय अधिकारी नरेश शर्मा,राजस्थान स्केट एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह,एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह राठौड़,भारतीय तीरंदाजी टीम प्रशिक्षक अनिल जोशी,पूर्व पार्षद भंवर लाल ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया।