तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाने में तैनात एक कास्टेबल की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिली है कि रविवार सुबह 5:30 बजे नापासर थाने में ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा (33) शौचालय के पास अचानक गिर पड़े। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार और साथी तुरंत उन्हें नापासर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर ट्रोमा सेंटर और फिर जयपुर रेफर किया गया,जहां सोमवार सुबह एक बजे उनका निधन हो गया। सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के भावजी की ढाणी निवासी गंगाधर पिछले तीन वर्षों से नापासर थाने में तैनात थे। परिवार के साथ नापासर में रहने वाले गंगाधर को इसी 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। थानाधिकारी के अनुसार वे बेहद जिम्मेदार और संवेदनशील सिपाही थे।गंगाधर के पार्थिव शरीर को जयपुर से उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा,जहां साथी पुलिसकर्मी गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई देंगे।