माह के अंतिम दिन तंबाकू निषेध दिवस पर बंद रखे प्रतिष्ठान
तहलका न्यूज,बीकानेर। माह के अंतिम दिन तंबाकू निषेध दिवस पर बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन की सोमवार को गजनेर रोड स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें अध्यक्ष पद के दायित्व को लेकर चर्चा की गई। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी समाजसेवी,गौ सेवक देवकिशन चांडक ने एसोसिएशन के मौजूदा सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन मांगे। इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने पूर्व में अध्यक्ष रहे उमेश कुमार सोलंकी को ही अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। निर्धारित समय के बाद चुनाव अधिकारी देवकिशन चांडक ने उमेश कुमार सोलंकी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और अध्यक्ष उमेश कुमार सोलंकी को फूल मालाओं से लाद दिया।इस अवसर पर श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में एसोसिएशन की ओर से गौमाता के लिए गौ प्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के भंवर लाल साध,फूलचंद सेवग,जेठाराम माली,हनुमान प्रसाद गहलोत,नारायण दास पुरोहित,चंद्र प्रकाश उपाध्याय,मूलचंद सेवग,महेश तंवर,चंद्र प्रकाश उपाध्याय,कैलाश गहलोत,रामदेव मोदी,श्याम  सांखला,हरि प्रसाद शर्मा,पप्पू काका,इकबाल खान बागवान,लालचंद गहलोत,रणजीत साध,विष्णु उपाध्याय,अशोक स्वामी,मूलचंद भाटी,शंकर महाराज,विष्णु सांखला,तरुण शर्मा,भागीरथ पड़िहार,राधेश्याम सांखला,अशोक सोलंकी,नवल शर्मा  ,जगदीश चौहान,राजेश देराश्री,उत्तम शर्मा,घनु कल्ला,धर्मेंद्र पड़िहार,लक्की गहलोत,शंभू पड़िहार,रामसिंह राजपूत,रामलाल जाट आदि एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।