तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रोहित गोदारा के नाम से चल रहे सात फर्जी अकाउंट को बंद करवाया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में साइबर सेल व जयनारायण व्यास कॉलोनी की थाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के नाम से फर्जी अकाउंट चलाने वाले तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर,जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद व साइबर सेल के हैड कानिस्टेबल दीपक यादव ने सक्रियता दिखाते हुए रोहित गोदारा व उसके नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट को ट्रेस किया और इस नाम से फर्जी अकाउंट चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार किया। पुलिस इस तरह के लोगों पर पैनी नजर लगाएं हुए है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान पाया की रोहित गोदारा के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चलाए जा रहे है। जिस पर पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग क्षेत्रों से तीन लोगों को दस्तयाब किया। जिनसे पुछताछ के बाद जानकारी मिली की सात अकाउंट चलाए जा रहे है। जिन पर फोटो,वीडियो के माध्यम से भय व्याप्त किया जा रहा है। पुलिस ने रामपुरा बस्ती गली नम्बर 2 के प्रताप पंवार, रेलवे स्टेशन के पास नागौर के रहने वाले सत्यनारायण स्वामी और बज्जु के रहने वाले उदय सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ में सामने आया है कि सात अकांउट संचालित किए जा रहे थे। जिनमें करीब 13 हजार फॉलोवर्स है।साइबर टीम ने आरोपियों से समझाइश की और अकांउट को डिलीट करवाकर पांबद किया है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसे अपराधियों का किसी भी रूप में सहयोग ना करे और ना ही उनका समर्थन करें। बता दे कि गैंगस्टर रोहित गोदारा मूलत: लूणकरणसर क्षेत्र का रहने वाला है। जो कि एक लाख का इनामी है। रोहिता गोदारा का नाम प्रदेश के जिलों में फायरिंग,फिरोती,रंगदारी और हत्याकांड में शामिल है। मुख्यत राजु ठेहट हत्याकांड में भी उसका नाम शामिल है।