तहलका न्यूज,बीकानेर। बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम अग्रवाल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लिखी गई पुस्तक मेशटदाल टू माइल स्टोन ’’मसली हुई दाल से मील का पत्थर तक’’ का विमोचन नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ.राहुल जैन ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद बच्चों के अभिभावकों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने चिकित्सक दिवस पर डॉ.अग्रवाल व डॉ.जैन का अभिनंदन किया।डॉ.राहुल जैन ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर युवावस्था तक के सर्वांगीण विकास,उत्तम आहार,व्यायाम,चिकित्सा के बारे में डॉ.श्याम अग्रवाल ने उत्तम पुस्तक लिखी है। पुस्तक लेखन में सहभागिता निभाने वाली डॉ.युक्ता अग्रवाल ने चिकित्सा क्षेत्र में सृजन में सहयोगी बनकर अनुकरणीय कार्य किया है। बच्चों के चिकित्सा एवं विकास की बहुत कम पुस्तकें है,लोकार्पित पुस्तक आमजन के लिए उपयोगी होगी।डॉ.श्याम अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि 25 वर्षों के बाल एवं शिशुओं के चिकित्सा के अनुभव को इस पुस्तक आमजन को साझा किया है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में बच्चे के गर्भकाल से लेकर युवावस्था तक स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स बताए गए है। वर्तमान में यह पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई है शीध्र ही इसके हिन्दी व अन्य भाषाओं के संस्कारण का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवन की यात्रा में हम छोटे-छोटे कदमों से शुरूआत करते है-जैसे मसली हुई दाल का साधारण भोजन ग्रहण कर। धीरे-धीरे हम बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ते है, और मील के पत्थर तक पहुंचते हैं । जिन्दगी का यह सफर हमें सिखाता है कि हर छोटी सी चीज में एक बड़ा उद्धेश्य छिपा होता है। सरल व आमजन की भाषा में लिखी यह पुस्तक में बच्चों से युवा होने तक के उतम स्वास्थ्य के साथ जीने के तरीके बताए गए है। एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम के पूर्व सचिव व बगेची पंचायत मैढ़ सुनारान श्री बीकानेर के वरिष्ठ सदस्य शिव कुमार सोनी ने लोकार्पित पुस्तक तथा दोनों चिकित्सकों का परिचय दिया। दोनों चिकित्सकों ने बच्चों के अभिभावकों से संवाद किया तथा उनकी चिकित्सा संबंधी जिज्ञासाओं को दूर किया।