तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में सार्दुल सर्किल पर आमजन के लिए पानी को समस्या को देखते हुए यातायात शाखा द्वारा भामाशाह डॉ.आशीष व उनके परिवार के सहयोग से सार्दुल सर्किल पर आमजन के लिए पानी की प्याऊ का निर्माण करवाया गया। यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण सीआई ने बताया कि ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक व कावेन्द्र सागर जिला पुलिस अधीक्षक,सौरभ तिवाडी एडीशनल एसपी शहर,किशन उपअधीक्षक यातायात के निर्देशन में शहर बीकानेर में सार्दुल सर्किल पर आमजन के लिए पानी को समस्या को देखते हुए यातायात शाखा द्वारा डॉ.आशीष व उनके परिवार के सहयोग से पानी की प्याऊ का निर्माण करवाया गया। यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है तथा शहर में बिना नम्बर के वाहन,शराब पीकर वाहन चलाने पर,वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर,बुलेट मोटरसाईकिल पर मोडिफ ाईड र्साइ लेन्सर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने वालों तथा वाहनों के आगे गार्डर लगाने वालों के खिलाफ प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जाती है।