



तहलका न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार की केन्द्र विरोधी नीतियों,कॉर्पोरेट समर्थक चार श्रम संहिताओं को खत्म करने,सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करने,राष्ट्रीय मुद्रीकरण पारपलाइन को खत्म करने,वेतन संशोधन को तुरंत निपटाने,4 व 5 जी सेवाओं को लांच करने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मियों ने बुधवार को भोजनावकाश में महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जिसमें बीएसएनल ईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन,परिमंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भार्गव,एनएफटीई के जिला सचिव दिनेश मीणा,एआईबीडीपीए के परिमंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बिनावरा बीएसएनएल ईयू के मारूफ खान पठान,अजय सोलंकी,सुनील तंवर,जहीर अहमद,देव कुमार,शिवनाथ पुरोहित,दीपचंद,छोटेलाल,एनएफटीई के गोपाल ओझा बीएसएनल ईयू की मधु मेहरा,आशा देवी,सरोज देवी आदि ने इसमें भाग दिया। गुलाम हुसैन ने कहा कि बीएसएनएल का स्थिति में दिन ब दिन सुधार हो रहा है। अब रेवन्यू करोड़ों में हो रहा है। बावजूद सरकार की नीयत साफ नहीं है। सरकार द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन देने का कार्य किया जा रहा है,जिसके विरोध में आज पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांगे नहीं मानने की स्थिति में 9 जुलाई को आम हड़ताल की जाएगी।