तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंचशती से व्यास कॉलोनी गोल सर्किल जाने वाली रोड़ पर एक कैपर गाड़ी में सवार होकर आएं युवकों ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। इसमें सवार एक युवक को सरेराह डंडों व लाठियों से पीटा। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक कैम्पर गाड़ी दूसरी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार रही है। इस घटनाक्रम में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुई है। बाद में एक युवक को सड़क पर पटकरकर सरेआम डंडे से पीटा जा रहा है। घायल युवक को आसपास के लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये लोग कौन थे। जिन्होंने युवक की पिटाई की। घायल युवक की भी जानकारी नहीं मिल पाई है।मौके पर व्यास कॉलोनी थाना के एएसआई अपनी टीम के साथ पहुंची। मारपीट की इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि यह दो पक्षों का आपसी विवाद है। रुपए लेनदेन को लेकर कुछ युवकों ने मिलकर केसरदेसर जाटान गांव के रहने वाले विकास (30) को पीटा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ज्यादा गंभीर चोट नहीं होने के कारण उसे छुट्टी दे दी गई है।

2 बोलेरो में आए बदमाशों ने युवक को सरियों से पीटा कॉलोनी के लोगों के अनुसार बदमाश पहले से ही युवक का पीछा कर रहे थे। जब युवक की गाड़ी कॉलोनी में पहुंची, तब दोनों बोलेरो ने उसे घेर लिया। फिर 4-5 बदमाश उतरे और सरियों से हमला कर दिया। हमले के बाद बदमाश युवक की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। हमलावरों की दोनों गाड़ियां अभी तक पकड़ में नहीं आई हैं।