



तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के चूरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है।प्रारंभिक सूचना के मुताबिक,दो लोगों के मौत होने की बात बताई जा रही है। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है। चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।जानकारी के मुताबिक,आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी,जिसके कुछ ही पलों बाद खेतों में भीषण आग की लपटें और घना धुआं उठता देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं।चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। सेना की रेस्क्यू टीम भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंची,जो मलबा सील कर जांच प्रक्रिया शुरू की।ग्रामीणों ने बताया कि विमान गिरते ही आसपास के खेतों में आग फैल गई थी,जिसे गांव वालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बुझाने की कोशिश की। मौके पर जेट का मलबा चारों तरफ बिखरा पड़ा है, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।