तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरियां लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि अब कोई मोहल्ला या कॉलोनियां सुरक्षित नहीं है। जिसके चलते तीन अलग अलग थाना इलाकों में तीन जगह चोरी की वारदात हो गई। इसमें दो नयाशहर थाना इलाके तथा एक बीछवाल थाना इलाके में चोरी हुई है। मुरलीधर व्यास नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी चोरी सामने आई है। एक घर से चोरों ने करीब 70 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। मकान मालिक पुराने शहर में स्थित घर में रहता है, जबकि मुरलीधर व्यास कॉलोनी का घर खाली पड़ा था। जानकारी मिली है कि गोपीनाथ भवन के पास रहने वाले अरुण लखोटिया ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके मुरलीधर व्यास नगर स्थित मकान में चोरी हुई है। 9 जुलाई की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चोरी की है। मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे इन चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। इसमें महिलाओं से जुड़े गहने ज्यादा थे, जो एक ही जगह रखे हुए थे। चोर सभी गहने लेकर फरार हो गए। एफ सेक्टर में 518 नंबर मकन में चोरी की ये घटना हुई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ व दस जुलाई के बीच की रात को चोरी हुई है। चोर दस तौले का फुल सेट, कान के आभूषण चार जोड़ी, अंगूठी छह नग,चैन दो नग,अंगूठी पुरुष दो नग, मुढिया चुड़ी चार नगर,माथे का बोर दो नग,कंगन एक नग,सोने का कड़ा चांदी का सामान भी ले गए। चांदी के समान में प्याला,गिलास,पूजा की प्लेट,पायल की जोड़ी आदि सामान शामिल है। इन सभी की कीमत करीब सत्तर लाख रुपए आंकी गई है।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच एएसआई भरोसीलाल को सौंपी गई है।

बंद मकान में हुई चोरी
बताया जा रहा है कि मुरलीधर व्यास नगर में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित गोविन्द मंदिर के पास बंद मकान में चोरी हुई। इसको लेकर परिवादी प्रतिभा पुरोहित ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि उनका मकान पिछले डेढ माह से बंद था। किसी अज्ञातजनों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गये।

मंदिर को भी नहीं बक्शा
बीछवाल थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में चोरों ने भगवान के मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना का तब पता चला जब अलसुबह मंदिर पुजारी मंदिर आए और मंदिर के ताले टूटे देखे। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है,जिसने इंदिरा कॉलोनी स्थित पंच मंदिर में चोरी की है।चोर यहां से चांदी के बर्तन,छत्र और भगवान के गहने चोरी किए है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियां हो रही है। चोर कभी किसी मकान तो कभी भगवान के घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में भय बना हुआ है। वहीं,इन पर कार्रवाई करने वाले पुलिस प्रशासन के हाथ भी खाली है।