



तहलका न्यूज,बीकानेर। केसरी नंदन सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष रामनारायण आचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कन्या विवाह समिति के गठन का निर्णय लिया गया। यह समिति ब्राह्मण समाज की कुंआरी,विधवा,परित्यक्ता सहित जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग करेगी। जिसमें भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। आचार्य ने बताया कि समित की ओर से 2011 से अनवरत यह कार्य कर रही है। कन्या विवाह समिति में सुनील दत्त ओझा को उपाध्यक्ष,संजय आचार्य को सह उपाध्यक्ष,कृष्ण कांत पुरोहित को सचिव,नवल किशोर आचार्य को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिये एक ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना सहयोग कर सकता है।