तहलका न्यूज,बीकानेर। अच्छी बारिश की कामना के साथ रचनात्मकता और संस्कृति का संगम बनकर उभरने वाला रंग मल्हार इस बार अपने 16वें संस्करण में बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।यह अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला महोत्सव रविवार को प्रातः 10 बजे से जिला उद्योग संघ सभागार,रानी बाजार में आयोजित होगा।कार्यक्रम का आयोजन धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसायटी,भोज कला प्रन्यास तथा रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।इस वर्ष डॉ.विद्यासागर उपाध्याय के कॉन्सेप्ट पर आधारित इस आयोजन की थीम ‘क्ले तवा’ रखी गई है। मिट्टी के तवे को कैनवास बनाकर बीकानेर और देशभर से आए सैकड़ों कलाकार अपनी सृजनात्मक कला का प्रदर्शन करेंगे।आयोजन के संयोजक भोज कला प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी डीजीई बृजमोहन अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्य्रकम संरक्षक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महावीर स्वामी उपस्थित रहेंगे|कार्यक्रम का संयोजन व्याख्याता एवं चित्रकार सुनील दत्त रंगा एवं कमल किशोर जोशी द्वारा किया जाएगा|कार्यक्रम में बीकानेर के साथ-साथ देशभर से आमंत्रित कलाकार भाग लेंगे।यह एक ओपन आर्ट फेस्टिवल है जिसमें कोई भी दृश्य कलाकार प्रतिभाग कर सकता है।सभी कलाकृतियों को प्रदर्शन के साथ-साथ संकलित भी किया जाएगा।रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि बीते तीन वर्षों से क्लब इस आयोजन से जुड़ा है और इस बार भी बीकानेर की कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह सहयोग किया जा रहा है। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।बारिश के स्वागत और प्रकृति के रंगों को रेखांकित करती यह कला कार्यशाला,बीकानेर की कलात्मक परंपरा को एक नई दिशा देने जा रही है।आयोजन में सभी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और नागरिकों को आमंत्रित किया गया है ।