तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत सोलर कंपनी के एक मजदूर की नहर में गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार को ग्रिड सब स्टेशन और सोलर कंपनी के तारों को जोडऩे का काम कर रहा था,इसी दौरान युवक नहर में जा गिरा। करीब 30 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला और शनिवार शाम करीब 5 बजे शव मिला है।जानकारी के अनुसार इंगानप की आरडी 560 में गिरा मजदूर कासिम अली पिछले एक दिन से नहर में डूबा हुआ रहा। गिरने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत होने की संभावना है। शव ढूंढने के लिए नहर विभाग,पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए थे।पुलिस के अनुसार- इंदिरा गांधी नहर पर कासिम तार खींचने का काम कर रहा था। बंगाल का रहने वाले कासिम का पैर फिसल गया और सीधे मुख्य नहर में जा गिरा। जहां से वो वापस बाहर नहीं आ पाया। साथ काम करने वालों ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया,लेकिन तब तक वो बहाव में आगे निकल गया।कासिम(42) का का शव शुक्रवार को दिनभर और शनिवार को दोपहर बाद तक नहीं मिला, लेकिन शाम करीब पांच बजे शव मिल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सुरक्षा मानकों के सोलर कंपनी उससे काम करवा रही थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नजर में सर्च अभियान चलाकर आखिरकार उसे बाहर निकाल लिया है लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। अब शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।भाजपा अल्पसंख्यक नेता फैयाज हुसैन दामोलाई के नेतृत्व में ग्रामीण ने मौके पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद एक मुश्त सहयोग राशि मृतक के परिजनों को देने पर सहमति बनी है। हालांकि इसकी कोई अधिकृत घोषणा सामने नहीं आई है। नहर से शव निकालने में भाजपा नेता फैयाज हुसैन,सरपंच प्रतिनिधि छतरगढ़ सद्दाम हुसैन भाटी,मामराज थाकन,युसूफ खान,गुमान सिंह भाटी,रमजान तैराक और एसडीआरएफ टीम का विशेष सहयोग रहा।