तहलका न्यूज,बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने लोक अभियोजक(पीपी) को पांच सौ रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय एससी एटी परिसर में रावताराम से पीपी जगदीश रैण को पांच रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि रैण ने रावताराम से 1000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से पांच सौ रूपये पूर्व में ले चुका था और शेष राशि आज कोर्ट परिसर में लेना तय हुआ। जैसे ही परिवादी ने पांच सौ जगदीश को दिए। सीआई इन्द्रकुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और जगदीश को पकड़ लिया। इस दौरान जगदीश ने रिश्वत में लिए पांच रूपये मुंह में निकल लिए। जिसके बाद आरोपी जगदीश को एसीबी टीम सदर थाने ले आई। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की मदद से आरोपी के चबाएं नोट को निकाल बरामद किया। जानकारी मिली है कि रावताराम के मुदकमें में पीपी जगदीश द्वारा अच्छी पेरोकारी करने को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। कार्रवाई में सीआई इन्द्रकुमार के साथ एसीबी चौकी का स्टाफ शामिल रहा।आरोपी ने नोखा में दर्ज मारपीट के एक मामले में गवाह के बयान कराने की एवज में रिश्वत ली थी। साथ ही इसी कोर्ट के पूर्व में रह चुके विशिष्ट लोक अभियोजक कुंदन और पेशकार जाकिर को भी नामजद किया गया है। इन दोनों पर भी परिवादी ने पिछली कई पेशी के दौरान रुपए लेने के आरोप लगाए है।

पकड़े जाने पर लगा धमकाने
एसीबी द्वारा पकड़े जाने पर पीपी जगदीश पहले तो धमकाने लगा। फिर उसने तुरन्त रिश्वत की राशि मुंह में डाल निगल ली। एसीबी टीम उसे तुरन्त पीबीएम अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों की मदद से आरोपी के चबाएं नोट को निकाल बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी मुंह छिपाता रहा।एसीबी टीम आरोपी आरोपी जगदीश को सदर थाने लेकर पहुंच गई है। यहां पुलिस आरोपी जगदीश से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने किस एवज में यह रिश्वत मांगी थी।