



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में मंगलवार को हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या में नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि दंपति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद हत्यारे काफी देर तक घर में रूके हुए थे। बाद में पूरा घर खंगाला और घर में रखे नकदी व जेवरात को चुराकर फरार हो गये थे। यह भी अंदेशा है कि इस वारदात को अंजाम देने में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने सकते है। इतना ही नहीं पुलिस के शक की सुई किराएदार पर जा रही है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा’बुजुर्ग दंपती की हत्या हुई है,यह घटनास्थल और परिस्थितियों को देखकर स्पष्ट है। तकनीकी अनुसंधान में भी यही संकेत मिल रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि अंदर पानी के तीन ग्लास रखे हुए मिले,जिससे साफ होता है कि किसी परिचित ने यह वारदात की। घर की व्यवस्था भी सामान्य प्रतीत हो रही थी। इस आधार पर बेटे ने पुलिस को जानकारी दी कि यह कोई साजिशन हत्या का मामला है।