तहलका न्यूज,बीकानेर। नगर निगम ने गुरुवार को शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की है। एक अदालती आदेश के बाद अतिक्रमण तोडऩे के लिए पहुंचे निगम के दस्ते ने दुकानों के आगे बनी चौकियां व सीढिय़ों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया। जिस जगह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। वह भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल की होटल है। जहां की सीढिय़ों को तोड़ा गया है। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शहर के कई हिस्सों में निगम ने अतिक्रमण हटाए हैं। स्टेशन रोड से गोगागेट सर्किल तक अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस कार्रवाई में निगम का पीला पंजा जमकर चला और सड़क के दोनों ओर बने अतिक्र मण को हटाया गया। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सड़क को चौड़ा करने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई में कई अस्थायी और पक्के निर्माणों को हटाया गया। नगर निगम के सीआई प्रदीप सिंह चारण स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी करते नजर आए। अधिकारियों ने साफ किया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। इसके बाद रानी बाजार चौराहे पर भी कार्रवाई की जाएगी।

और हिस्सों में भी है अतिक्रमण
बीकानेर में सिर्फ इसी मार्ग पर अतिक्रमण नहीं है, बल्कि शहर के अनेक हिस्सों में लोगों ने दुकानों को आगे बढ़ा लिया है। खासतौर पर जस्सूसर गेट पर बार-बार दुकानें हटाने के बाद भी खान-पान की दुकानें सड़क पर आ गई है। हर रोज आधी सड़क रेस्टोरेंट वाले घेर लेते हैं। वहीं कुछ और दुकानें भी यहां आगे तक बढ़ गई है। इसी तरह नत्थूसर गेट पर भी भारी अतिक्रमण के कारण वाहनों को निकलना मुश्किल हो गया है।