तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर परमिट शर्तों का उल्लघंन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत शहर के अनेक क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाली टैक्सियों को जब्त कर चालान काटा गया। यातायात शाखा के सब इन्सपेक्टर रामगोपाल ने बताया कि अभियान के तहत बीच सड़क टैक्सी रोककर यात्रियों को भरने,परमिट शर्तें न मानने वाली 51 टैक्सियों पर कार्रवाई कर 17 हजार जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान शहर के अनेक इलाकों में चलाया गया था। जो आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।