



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में महिलाओं के साथ लूटपाट की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते अब रात्रि में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। मजे की बात है कि राह चल रही महिला हो या वाहन में सवार। नकाबपोश लूटरे लूटपाट करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला नयाशहर थाना इलाके का है। जहां रामदेव पार्क के पास एक महिला का तीन नकाबपोश युवक बैग छिन ले गये। जबकि महिला टैक्सी में सवार थी। अचानक हुई इस वारदात से महिला सहम सी गई। पता चला है कि रामदेव पार्क के पास कीकानी व्यासों के चौक निवासी जुगल पुरोहित की पत्नी कीर्ति पुरोहित का बैग टैक्सी में से तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार छीन कर ले गए।बताया जा रहा है कि कीर्ति टैक्सी में सवार होकर मुरलीधर से व्यासों के चौक आ रही थी कि इस दौरान रामदेव पार्क के पास तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने कीर्ति का बैग छीन फराह हो गए। बैग में एक सोने की चेन दो कानों के टॉप्स पायजेब,मोबाइल और 1200 नकद बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है।
नकाब पहने पर हो पाबंदी
घटना की सूचना के साथ ही मौके पर पूर्व पार्षद प्रदीप उपाध्याय,अमित चूरा,काला महाराज सहित अनेक जने पहुंच गये और घटना पर रोष जताते हुए नकाब पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आएं दिन किसी न किसी के साथ लूट की वारदात हो रही है। इसके बाद भी थाना पुलिस गंभीर नहीं है।