तहलका न्यूज,बीकानेर। छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बार फिर विद्यार्थी आंदोलन की राह पर है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने संभाग की सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने न केवल सीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। बल्कि मुंडन करवाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। छात्र नेता गिरधारी कूकना व राजेश गोदारा की अगुवाई में एनएसयूआई के सदस्यों ने जयपुर रोड पर जाम लगा दिया।जाम के चलते सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाइश की लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए। जिसके पुलिस को रास्ता खुलवाने के लिये हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बाद में पुलिस पांच जनों को पकड़ कर जेएनवीसी थाने ले गई। छात्र नेताओं ने कहा कि यदि चुनावों की घोषणा जल्द नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। छात्रों का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ चुनाव बेहद जरूरी है। उन्हें अनावश्यक रूप से स्थगित करना छात्र अधिकारों का हनन है।