तहलका न्यूज,बीकानेर।पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम” के तहत बीकानेर मंडल में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम आज लायंस क्लब, सादुल क्लब परिसर में गरिमामय वातावरण में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र के उद्यमियों को बैंक की योजनाओं,उत्पादों एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना था।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन में बैंक के प्रधान कार्यालय,नई दिल्ली से पधारे उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,बीकानेर मंडल के प्रमुख राजेन्द्र मोहन शर्मा,उप मंडल प्रमुख एस.एन.पांडे एवं मिड कॉरपोरेट ब्रांच बीकानेर से सहायक महाप्रबंधक नीरज गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।मंडल प्रमुख राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का उद्देश्य केवल ऋण देना नहीं,बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को वित्तीय समावेशन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाएं आज किसी विलासिता की नहीं,बल्कि व्यापारिक प्रगति की आधारशिला हैं। बैंक के पास ऐसे उत्पाद हैं जो गृहणियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाया जा रहा यह आउटरीच अभियान एक राष्ट्रीय वित्तीय जागरूकता आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि बैंक ने एमएसएमई क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राइम प्लस,संजीवनी योजना,जीएसटी एक्सप्रेस,पीएनबी एक्सपोर्ट,ट्रेड ग्रोथ और डिजी एमएसएमई जैसी योजनाएं विकसित की हैं,जो ऋण सुविधा के साथ तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान करती हैं।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा वित्तीय साक्षरता सत्र,जिसमें एमएसएमई उद्यमियों को बैंकिंग लेन-देन,ऋण प्रबंधन,जीएसटी अनुपालन,डिजिटल बैंकिंग और जोखिम प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उद्यमियों ने इन सत्रों में सक्रिय सहभागिता दिखाई और अपने व्यवसाय में सुधार हेतु बैंक अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख एस.एन.पांडे और नीरज गर्ग ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताया कि बैंक हर ग्राहक तक सहज,सरल और सुलभ सेवा पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों,शाखा प्रबंधकों और विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय बीकानेर के वरिष्ठ अधिकारी प्रेम कुमार पासवान,गिरधारी लाल मीणा,नाथूलाल रैगर,विक्रम मीणा,दीपक चौधरी,रोहिताश चौधरी,रामपाल जाट,चंद्रकांत व्यास,दीपक हर्ष,अरविंद भारद्वाज,अमित धवल एवं ममता कुमारी के साथ-साथ बीकानेर मंडल की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।