तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का शुक्रवार शाम को गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजीव दत्ता के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका,विजय खत्री,कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष कमल कल्ला,विजय आचार्य,चम्पालाल गेधर,सीए सुधीश शर्मा, स्वरूप माहेश्वरी,चेतन चौधरी आदि अतिथि उपस्थित रहे। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि राजीव दत्ता का 21 समाजिक संगठनों तथा 19 खेल संघों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने कहा कि संघ का दीर्घकालिक लक्ष्य है कि ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से सर्वाधिक पहलवान राजस्थान से हों। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में कार्य कर रहा है और उसी के अनुरूप राजस्थान कुश्ती संघ भी प्रदेश में कुश्ती को नई ऊँचाई देने हेतु समर्पित प्रयास कर रहा है। राजीव दत्ता ने कहा कि महिलाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती के विकास के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है। राज्य की ग्रामीण प्रतिभाओं और महिला पहलवानों को खेल के लिए प्रेरित करना, उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना और उनके लिए प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाना संघ की प्राथमिकता है। आगामी प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में महिला पहलवानों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। दत्ता ने कहा की हाल ही में कोटा में आयोजित अंडर-20 और अब जोधपुर में आयोजित अंडर-15 प्रतियोगिता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही हैं। राजस्थान में शीघ्र ही एक अत्याधुनिक कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस दौरान युधिष्ठर सिंह भाटी,प्रणव भोजक,रमेश भाटी,रघुवीर प्रजापत,निशु लिम्बा,शंभु गहलोत आदि उपस्थित रहे।

इन संगठनों व संघों ने किया स्वागत
सामाजिक संगठनों में हिरोज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,अर्जुन कुमावत,लक्ष्मण गुरिया तथा माली समाज,वाल्मीकि समाज,सुथार समाज,जाट समाज,वैश्य समाज,शाकद्वीपीय समाज,स्वामी समाज,बिश्नोई समाज, मेघवाल समाज,नायक समाज सहित अन्य समाज के लोग शमिल रहे। खेल संघों में तैराकी संघ स्टेट अध्यक्ष राजेंद्र जोशी,जिम्नास्टिक संघ,साइकिलिस्ट संघ,क्रिकेट संघ,कुश्ती संघ,ओलंपिक संघ,बॉलीबॉल एसोसिएशन, हैंड बॉल संघ सहित अनेक संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एयरपोर्ट पर किया स्वागत
इससे पूर्व राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता के शुक्रवार को बीकानेर आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया तथा सागर होटल में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया गया। दत्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांवों, कस्बों,शहरों में अखाड़ा को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पटना, नागपुर में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें राजस्थान से भी कई खिलाडिय़ों ने मेडल्स जीते हैं। उन्होंने घोषणा भी की कि अब किसी भी तरह की राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता मे गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख,सिल्वर जीतने वाले 50 हजार व ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी को 31 हजार रुपये संघ की ओर से दिए जाएंगे।

भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में विशाल चौपहिया रैली निकाली

बीकानेर आज विशेषाधिकार लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का बीकानेर आगमन पर भाजपा नेता भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में पवनपुरी में भव्य स्वागत रखा गया दत्ता के स्वागत में विशाल चौपहिया वाहन रैली के साथ आतिशबाजी कर दत्ता को घोड़ी पर बिठाकर पुष्प वर्षा की गई भूपेंद्र शर्मा में पुष्पगुच्छ भेंट कर साफा पहनाकर प्रतीकचिन्ह में तलवार भेंट कर दत्ता का स्वागत किया इस स्वागत समारोह में भाजपा नेता श्यामसुंदर पंचारिया,महेंद्र ढाका,निशांत गौड,कुलदीप सिंह,मनीष सोनी,धीरेन्द्र सिंह,श्रीराम, गिरधारी सिंह,जमनलाल गजरा,पंकज गहलोत,लालचंद गौड, ललित भान,मनीष पंवार, सीटू रावत,राजवीर सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दत्ता का स्वागत किया।