



तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय हनुमान हत्था निवासी अश्विनी साध ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सदर थाने के कास्टेबल श्याम सुन्दर व अन्य के खिलाफ विभागीय जांच खोलकर दोषी पाये जाने पर दंडित करने की मांग की है। साध का आरोप है कि श्याम सुंदर आये दिन उनको व उनके परिवारजनों को घर आकर धमका रहा है। बताया जा रहा है कि साध ने पांच जून को सदर थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर रमेश साध नाम के व्यक्ति द्वारा हथियार रखने की बात कही थी। जिसके साक्ष्य भी उनके द्वारा उपलब्ध करवाएं गये। उन्होंने कहा कि सदर थाना पुलिस द्वारा रमेश से सांठगांठ कर उनको गोपनीय जानकारी दे दी। मेरे ओर से दिए गये प्रार्थना पत्र पर आज तक कार्रवाई करने की बजाय श्याम सुन्दर मेरे व परिवार को धमकाने का काम कर रहा है। ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया है कि रमेश ने पूर्व में भी उनके घर में आकर मारपीट की। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। साध ने एसपी से गुहार लगाई है कि कास्टेबल अपनी सभी हदें पार कर रहा है। जिसके सभी प्रकार के साक्ष्य उपलब्ध है। ऐसे में उनके खिलाफ विभागीय जांच कर दोषी पाये जाने पर दंडित किया जावें।