तहलका न्यूज,बीकानेर। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम अग्रवाल से हिस्ट्रीशीटरों द्वारा 25 लाख की फिरौती मांगने के मामले में नयाशहर पुलिस ने एक जने को पकड़ा हैं। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव के इनपुट पर भवानी नाम के लड़के को दस्तयाब किया हैं। भवानी प्रकरण का मास्टर माइंड विष्णु का रिश्तेदार है। इस मामले में विष्णु साध,अभिषेक पंवार भी नामजद थे। जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। गौरतलब रहे कि परिवादी डॉ.श्याम अग्रवाल ने बताया कि वह मालियों के मोहल्ले में एक शिशु अस्पताल संचालित करते हैं। 24 जुलाई की रात करीब पौने दो बजे विष्णु साध,अभिषेक पंवार सहित कुछ अन्य लोग उनके पास पहुंचे और 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। साथ ही हर माह एक लाख रुपये की ‘बंधी देने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।अगले दिन दोपहर को आरोपी दोबारा डॉक्टर की क्लीनिक में आए और उनके चैबर में घुसकर दुबारा धमकाया। यह पूरी घटना क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं,धमकी की ऑडियो क्लिप भी डॉक्टर ने रिकॉर्ड कर रखी थी,जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।

नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
डॉ.अग्रवाल की शिकायत पर नयाशहर पुलिस ने विष्णु साध,अभिषेक पंवार सहित दो-तीन अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।