



तहलका न्यूज,जैसलमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जैसलमेर के रामदेवरा में आयोजित नेत्र कुंभ-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने समाज में सामाजिक समरसता और व चितों की पीड़ा दूर करने का कार्य किया। नेत्र कुंभ उनके आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह शिविर उन लोगों के जीवन में उजाला भरने का प्रयास है जिन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और 11 हजार से अधिक नेत्र ऑपरेशन नजदीकी अस्पतालों में कराए जाएंगे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां) के तहत गरीबों को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस महाकुंभ में नसरी कुलरिया की ओर से 51 लाख की सेवा भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेशचन्द्र,क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम,विधायक महंत प्रतापपुरी,महेश भगवती बलदवा फाउडेशन की भगवती दीदी बलदवा,नरसी गु्रप के एमडी नरसी कुलरिया,सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.दयाल सिंह ने अपने विचार रखे। साथ ही गादीपति राव भोमसिंह एवं नेत्र कुंभ के महासचिव खेताराम लीलड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा नेत्र स्वास्थ्य का लाभ
रामदेवरा मेले में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में पहली बार इस बड़े स्तर पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। इससे पहले प्रयागराज कुंभ मेले में भी संस्था सक्षम ने नेत्र कुंभ का सफल आयोजन किया था,जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की नि:शुल्क जांच कर उन्हें चश्मे और दवाइयां उपलब्ध करवाई गई थीं। इसके बाद अब लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में भी आयोजन किया जाएगा।