तहलका न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जी एस तंवर को पीडियाट्रिक विभाग का नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ तंवर बीकानेर पीडियाट्रिक सोसाइटी (आईएपी बीकानेर ब्रांच) के सचिव भी है। विभागाध्यक्ष बनने के बाद डॉ तंवर को बधाई देने वालों का तांता लग गया।