तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर स्थित नौरंगदेसर बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार रात को करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि ट्रेलर के चालक ने नापासर से नौरंगदेसर की ओर आ रही मोटरसाइकिल को चौराहा क्रॉस करते समय जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।इसी वाहन की टक्कर से हादसा हुआ। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।मृतक की पहचान पवन (20), निवासी जसरासर के रूप में हुई है। वहीं सुनील (20),निवासी जसरासर और अभिषेक (25), निवासी करमीसर को गंभीर अवस्था में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वाहनों को साइड में करवाकर रास्ता चालू करवाया। थानाधिकारी सुथार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह को मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जा ंच शुरू कर दी है।इससे पहले गुरुवार रात को ही हादसे में दो जनों की मौत हो गई। ये हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ था।