



तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर बॉयज स्कूल में 10वीं,11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स पर आधारित करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को वाणिज्य क्षेत्र विशेषत:सीए कोर्स के अवसरों,प्रक्रियाओं एवं भविष्य की संभावनाओं की जानकारी देना था।सत्र का संचालन सीए जसवंत सिंह बैद द्वारा किया गया,जिन्होंने अपने प्रोफेशनल अनुभव और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने बड़ी उत्सुकता और जिज्ञासा के साथ भाग लिया तथा सीए कोर्स से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे।कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए बीकानेर बॉयज स्कूल के प्राचार्य फादर संदीप थोमस,सत्येन्द्र झा,अभिषेक बोथरा एवं आईसीएआई बीकानेर शाखा के कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में वक्ता ने विद्यार्थियों को निरंतर लक्ष्य की ओर बढऩे और अपने करियर के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।कार्यकम आईसीएआई की करियर काउंसलिंग कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।