तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर परिसर में प्राचार्य भगवानाराम विशनोई के सहयोग से संस्कार पब्लिक स्कूल व संस्कार किड्स हाउस के स्टाफ व विधार्थियों द्वारा प्रधानाचार्य श्रीमति सिंदर कौर के नेतृत्व मे हरियालों राजस्थान के तहत रक्षाबंधन के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया ।