तहलका न्यूज़,बीकानेर । प्रत्येक दो साल से आयोजित होने वाले पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह सावे को लेकर सावा समिति किकाणी एवं लालाणी व्यास परिवार के प्रबुद्ध नागरिक एवं दोनों पंचायतों के ट्रस्टीगण इस बैठक में उपस्थित हुए। यह बैठक दिनांक 10.08.2025 को दम्माणी चैक स्थित बड़ा गोपाल जी मन्दिर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार व्यास ने की जिसमें पुष्करणा सावा के अनेक बिन्दुओं पर प्रस्ताव पारित हुए। जिसमें सावा समिति के अध्यक्ष श्री मक्खन लाल व्यास लालाणी एवं संयोजक श्री नारायण दास व्यास कीकाणी को नियुक्त किया गया है। सावा समिति के संयोजक श्री नारायण दास व्यास ने बताया कि यह सावा दो चरणों में निर्धारण होता है। प्रथम चरण दशहरे के दिन बालक-बालिकाओं के विवाह तारीख एवं बालकों के यज्ञोपवित्र संस्कार की दिनांक एवं तिथि निर्धारित होती है। द्वितीय चरण धनतेरस के दिन प्रथम चरण में घोषित सावे का सम्पूर्ण कार्यक्रम तय किया जाता है फिर इसकी उद्घोषणा मंच पर की जाएगी ।सावा समिति के पंच श्री मक्खन लाल व्यास द्वारा सावे के सफल संचालन हेतु कई प्रकार की कमेटियाँ बनाई गयी है। जिसमें प्रसिद्ध विद्ववानों, ज्योतिषाचार्य को निमन्त्रण पत्र देना, मन्दिर की साज सजावट, लाईट व्यवस्था, माईक व्यवस्था, मन्दिर के बाहर LED द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आदि अनके व्यवस्थाओं के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किये गये।सावा शोधन प्रक्रिया में तिथि निर्धारण में ज्योतिषाचार्यो में चैथानी ओझा, नानकानी ओझा, किराडू परिवार, सूरदासाणी, भादाणी एवं आचार्य राजज्योतिष एवं समाज के विद्वान आचार्यो को आमंत्रण दिया जायेगा।आज की बैठक में सावा शोधन करना तय हुआ। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव में राज परिवार से स्वीकृति लेने, जिला कलेक्टर से पत्र व्यवहार, सावे पर खर्च का बजट का प्रस्ताव धनतेरस दिन सावा का टाईम टेबल जारी करने के बिन्दु पर विचार विमर्श हुआ।श्री व्यास ने बताया कि प्रथम चरण का कार्यक्रम घेरूलाल परिवार के गौरीशंकर महादेव मंदिर व्यास पार्क के पास में आयोजित होगा। सभा में कीकाणी व लालाणी व्यासों के प्रतिष्ठित लोगों ने विचार रखे।अंत में सभा के पंच नारायण दास एवं मक्खन लाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी सावा प्रथा वर्षो पुरानी एक ऐतिहासिक परिम्परा है जिसे हम सबको मिलजुल कर निभाना है। आज के अर्थ प्रधान युग में इसकी महता अधिक है।इस की बैठक में मांगीलाल, ब्रजेश्वर, काला महाराज,सोम व्यास,सुरेंद्र व्यास, गोरधन व्यास,मनमोहन व्यास ,कृष्णकुमार व्यास ,चन्द्रप्रकाश ,गिरिराज ,श्याम व्यास प्रह्लाद व्यास , पवन व्यास ,अजयकुमार व्यास ,बद्रीनारायण व्यास ,ओमप्रकाश व्यास ,सोमनारायण व्यास ,आदि उपस्थित रहे।